How to Remove Face Wrinkle – बढ़ रहे उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रिया आना यह एक आम बात होती है। इससे काफी सारे लोग परेशान रहते है। इतना ही नहीं बल्कि कम उम्र के लोगो के चेहरे पर भी झुर्रिया आने लगती है। इस समस्या से बचने के लिए लोग ना जाने कितनी प्रयास करते है, लेकिन फिर भी कोई असर नहीं पढ़ता है। आइये जानते है की चेहरे पर हो रहे झुर्रियो से छुटकारा पाने के लिए क्या करे।
चहरे की झुर्रियो से है परेशान (How to Remove Face Wrinkle)
यदि आप भी चहरे पर हो रहे झुर्रियो से परेशान हो चुके है, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत खास हो सकती है। आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे है, जिसका इस्तेमाल करके आप चेहरे पर हो रहे झुर्रियो से छुटकारा पा सकते है। उस फल का नाम है आवला। आवला का इस्तेमाल करके आप चहरे पर हो रहे झुर्रियो से छुटकारा पा सकते है। आवला हमारे शरीर को स्वस्थ्य रखने के साथ-साथ स्किन केयर के लिए भी काफी लाभदायक होता है।
चेहरे पर हो रहे झुर्रियो से बचने के लिए करे अवाला का इस्तेमाल
अवाला हमारे सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है। इसके साथ-साथ अवाला हमारे त्वचा और बालो के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। अवाला में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते है, जैसे – विटामिन-सी, एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी जो हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह हमारे शरीर के स्वास्थ्य के साथ त्वचा को भी जवां रखने में हमारी सहायता करता है।
अवाला का इस्तेमाल कैसे करे (How to Use Avala)
आवले के तेल का इस्तेमाल करे
इन सब के अलावा आप चाहे तो बाजार से आवले का तेल भी खरीद सकते है या फिर आप घर पर भी आवले के को बना सकते है। इस तेल को रोजाना रात में सोते समय अपने पुरे फेस पर कॉटन बॉल की सहायता से लगाये। और सुबह उठकर साफ पानी से फेस को धो ले। आप देखेंगे की कुछ ही दिनों में आपके चेहरे से झुर्रिया ख़त्म होने लगेंगी और आपका चेहरा चमकने लगेगा।
अवाला का जूस बनाकर पिए
अगर आप चेहरे पर हो रहे झुर्रियो से परेशान है, तो रोजाना सुबह आवले के जूस का सेवन करे। इससे आपके चेहरे पर होने वाली झुर्रिया ख़त्म हो जाएगी और आपका त्वचा भी चमकदार हो जायेगा। यही नहीं अवाले का जूस पिने से त्वचा चमकदार होने के साथ-साथ आपकी स्किन भी टाइट होने लगेंगी।आप बाजार से अवाले के जूस का बोतल भी खरीदकर इस्तेमाल कर सकते है, या फिर घर पर ही ताजा आवला का जूस बनाकर पी सकते है।
आवले का फसपैक बनाये
चेहरे पर हो रहे झुर्रियो को कम करने के लिए आप अवाले का फसपैक भी बनाकर इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप एक चम्मच आवला का पाउडर लेना है और उसमे एक चम्मच दही और शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले।उसके बाद चेहरे पर लगाये इसको कम से कम 20 से 25 मिनट तक चेहरे पर रहने दे उसके बाद साफ़ पानी से मुह को धो ले।
अगर आप आवला का इस्तेमाल अपने चेहरे के लिए कर रहे है, तो उससे पहले इसका पैच टेस्ट जरुर करे। क्योकि आवला सबको सूट नहीं करता है। इस तरह से आवले का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर हो रहे झुर्रियो को ख़त्म कर सकते है, और अपने चेहरे को चमकदार भी बना सकते है।
जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे। ऐसी और भी जानकारी के लिए हमारे हेल्थ वेबसाइट mytodayshealth.com पर विजित करे।
All Images Credit : Pixabay
जाने ब्रा पहनने और न पहनने के फायदे और नुकशान के बारे में
सर्दियों में निखरी त्वचा पाने के लिए इन 3 चीजों का उपयोग करें