Beauty Tips For face : बढती उम्र का असर आपके भी चहरे पर नजर आने लगी है, यहाँ से कुछ ब्यूटी टिप्स आपके काम आ सकते है। रोजाना सोने से पहले करे ये काम त्वचा निखर जाएगी।
उम्र के बढ़ने के साथ आपके चहरे की चमक भी घटने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ ब्यूटी टिप्स है, जो आपके बहुत काम आ सकते है। इस टिप्स को रात में सोने से पहले आजमाए ये आपके चेहरे की रंगत को दुबारा निखार देगी और आप फिर से पहले जैसी बसूरत दिखने लगेंगी। चेहरे का निखार कम होना ख़राब लाइफस्टाइल और खान पान की वजह से होता है और लोग इस पर कम ध्यान देते है। जिससे उनके चेहरे की निखार कम होने लगती है। इस स्थिति में लोग अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए बाजार में बिक रहे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते है, जो हमारे चेहरे के लिए काफी नुकशान दायक भी होता है।
अगर आप बाजार में बिक रहे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से बचना चाहते है, तो इसका इस्तेमाल न करके कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स को आजमाए जो आपके चेहरे की चमक को बरकरार रख सके और आपके चेहरे को किसी भी प्रकार का नुकशान भी न हो। आइये जानते है कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स जो आपके चेहरे को निखार देगा।
चेहरे की चमक को बरकारार रखने के लिए कुछ टिप्स (Beauty Tips For face)
रात को सोने से पहले चेहरे को साफ़ पानी से धोये
हमें अपने स्किन की देखभाल के लिए और चेहरे की आराम के लिए कुछ चीजो को करना आवश्यक होता है। चेहरे पर होने वाले अशुद्धि को दूर करने के लिए पानी काफी महत्वपूर्ण होता है, इसलिए रात में सोने से पहले चेहरे को साफ पानी से धोना न भूले। इसके लिए आपको रोजाना रात में सोने से पहले अपने पुरे फेस को ठंडा पानी से साफ करके ही सोने जाना चाहिए।
चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल करे
अपने त्वचा को स्वस्थ्य बनाये रखने के लिए टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। टोनर आपकी त्वचा की देखभाल के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। टोनर आपकी त्वचा की गहराई तक जाता है और यह आपकी त्वचा के पीएच (PH) स्तर को संतुलित करने में आपकी काफी मदद करता है। टोनर आपकी त्वचा के रोमछिद्र को भी बंद करने में कड़ी मददगार साबित होता है। यह आपकी त्वचा को नमी अवशोषित करने के लिए भी तैयार करता है।
रात में सोने से पहले आँखों की क्रीम लगाये
अपने चेहरे की ग्लो को बनाये रखने के लिए आँखों की क्रीम का इस्तेमाल करे। आपकी आँखों के आस पास की त्वचा काफी नाजुक होती है। इसलिए आँखों के आस पास की त्वचा का ज्यादा देखभाल करे। इसका इस्तेमाल करने से काले धब्बे और झुर्रियो से छुटकारा मिलता है, इसलिए रात में सोने से पहले इसे आँखों के निचे जरुर लगाये। और आँखों में ड्राप को भी डालना न भूले इससे दिन भर की थकान मिट जाती है, और ताजगी महसूस होती है।
रात को सोने से पहले त्वचा को मॉइस्चराइज करे
रुखी हुई त्वचा में नमी लाने के लिए रात में सोने से पहले केवल त्वचा पर ही नहीं बल्कि पुरे शरीर पर लोशन, क्रीम या फिर विटामिन-ई के तेल को लगाये। रात में शरीर पर इसे लगाकर सोने से त्वचा में नमी बनी रहती है, और आपकी त्वची जवां दिखती है। ऐसा करने से त्वचा पर होने वाली झुर्रिया भी ठीक हो जाती है।
रात में चेहरे पर एलोवेरा लगाकर सोना चाहिए
यदि आप आपने चेहरे की ग्लो को बरकरार रखना चाहते है, तो चेहरे पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करे। चेहरे पर एलोवेरा लगाने से चेहरे पर नमी और ग्लो हमेशा बनी रहती है। एलोवेरा का इस्तेमाल करने के लिए पेड़ से एलोवेरा को तोड़कर लाए और उसे अच्छे से धोकर छिल ले। छिलने के बाद उसका जेल बना ले और फिर कुछ देर के बाद उसे अपने चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर तक सुखने के लिए छोड़ दे। पूरी तरह से सुख जाने के बाद सो जाये और सुबह उठकर ठंडे पानी से मुह को धो ले।
जानकारी अच्छी लगी हो टी अपने दोस्तों को भी शेयर करे। ऐसी और भी जानकारी के लिए हमारे हेल्थ वेबसाइट mytodayshealth.com पर विजित करे।
All Images Credit : Freepik
सर्दियों में निखरी त्वचा पाने के लिए इन 3 चीजों का उपयोग करें
ये 5 फूड्स जो आपकी आँखों की रोशनी को बेहतर बनाते है, आप भी अपने डाइट में करे शामिल
सेहत से लेकर त्वचा तक वरदान है बादाम, रोजाना खाने से मिलेंगे कई सारे फायदे