How To Use Prega News Pregnancy Test (प्रेगा न्यूज़ किट का इस्तेमाल कैसे करे)
How to use prega news-प्रेगा न्यूज़ का नाम ही सुनने से पता चलता है, की यह Pregnancy यानि की गर्भ की सूचना पाने के लिए महिलाओ द्वारा प्रयोग किया जाता है। यह एक प्रकार का किट होता है जिसका प्रयोग करके महिलाये ये पता लगाती है, की वो प्रेग्नेंट है की नहीं। पेट में पल रहे बच्चे के मात्र एहसास से ही हर महिलाये ख़ुशी से झूम उठती है। किसी भी महिला के लिए उनका गर्भवती होना उनके सौभाग्य की बात होती है। लेकिन अगर आप गर्भवती होने के लक्षणों को पता करना चाहती है, तो जरुरी नहीं है की आप किसी डॉक्टर के पास ही जाये। इसकी निश्चित जांच आप अपने घर पर भी कर सकती है। बाजार में कई प्रकार के प्रेगनेंसी टेस्ट किट Pregnancy Test Kit मिलती है, जिसका इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से इसका पता लगा सकती है। आइये जानते है, की प्रेगनेंसी किट Pregnancy kit का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
Pregnancy Test Kit (Prega News) को इस्तेमाल करने का सही तरीका
सुबह के यूरिन को इकठ्ठा करे (Collect The Urine Sample)
एक साफ-सुथरे सूखे बॉक्स का प्रयोग करके सुबह की सबसे पहली यूरिन को उसमे एकत्र कर ले। लेकिन इस बात का ध्यान रहे की सुबह की पहली यूरिन ही होनी चाहिए। क्योकि इससे रिजल्ट काफी अच्छा आता है। यूरिन को एकत्र करने के बाद प्रेगनेंसी किट की सहायता से इसका परिक्षण करे। और रिजल्ट आने तक इंतजार करे।
प्रेगनेंसी टेस्ट किट को तैयार रखे (Prepare The Test Device)
बाजार से लाये हुए प्रेगनेंसी टेस्ट किट Pregnancy Test Kit को उसके पैकेट में से बाहर निकाल कर रख ले। Prega News Kit को ओपन करने के बाद आपको उसमे एक किट और एक ड्रॉपर मिलेगा। किट को एक जगह पर सुरक्षित रख ले।
यूरिन सैंपल को उसमे डाले (Apply The Urine Sample)
ड्रॉपर की सहायता से बॉक्स में से थोड़ी सी यूरिन की एकत्र करे। यूरिन को ड्रॉपर में एकत्र करने के बाद टेस्ट डिवाइस में 3 बूंद यूरिन को डाले।
रिजल्ट आने तक इंतजार करे (Wait For The Result)
टेस्ट डिवाइस में यूरिन को डालने के बाद उसे एक समतल जगह पर कुछ समय के लिए रख दे। 5 मिनट तक रिजल्ट के आने का इंतजार करे। टेस्ट किट की सहायता से आपको 5 मिनट में पता चल जायेगा, की आपका रिजल्ट क्या है।
Positive Result
टेस्ट करने के 5 मिनट बाद उसके T और C पॉइंट पर आपको दो गुलाबी लाइन दिखाई देगी। दो गुलाबी लाइन का मतलब है, की आपका रिजल्ट पॉजिटिव है। और आप प्रेग्नेंट है। महिलाये यह देखने के बाद काफी खुश नजर दिखाई देती है।
Negative Result
अपर आपके प्रेगनेंसी टेस्ट किट पर केवल एक लाइन पॉइंट C पर दिखाई दे रही है और पॉइंट T पर लाइन नहीं दिखाई दे रही है। तो आप समझा जाइये की इसका मतलब है, की आपका रिजल्ट नेगेटिव है। और आप प्रेग्नेंट नहीं है।
Invalid Result
यदि आपके प्रेगनेंसी टेस्ट किट पर कोई लाइन नहीं दिखाई दे रही है, या फिर एक लाइन दिखाई दे यही है और वो भी पॉइंट T पर है। तो इसका मतलब होता है, की आपके द्वारा इस्तेमाल किया गया प्रेगनेंसी टेस्ट किट सही नहीं है। इस स्थिति में आपको दूसरा नया किट इस्तेमाल करने की जरुरत है।
Precautions And Tips
Precautions:
- याद रहे की प्रेगनेंसी को चेक करने के लिए और सही रिजल्ट पाने के लिए सुबह की पहली यूरिन का ही इस्तेमाल करे।
- इस बात का भी ध्यान रहे की जब आप टेस्ट की रिजल्ट का इंतजार कर रही हो तब आपका टेस्ट किट एक समतल जगह पर रखा हो।
- टेस्ट किट की एक्सपायरी डेट के बाद उसका इस्तेमाल न करे।
- प्रेगनेंसी टेस्ट किट को बच्चो से दूर ही रखे।
Tips:
- अगर आप अच्छा रिजल्ट पाना चाहती है, तो काफी लम्बे समय से पानी और किसी भी लिक्विड पदार्थ को पिने से बचे।
- अगर रिजल्ट इनवैलिड आता है, तो इस बात का धयान रखे की आपने स्टेप को अच्छी तरह से फॉलो किया है की नहीं। और एक नए टेस्ट किट के साथ दुबारा ट्राई करे।
जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे। ऐसी और जानकारी के लिए हमारे हेल्थ वेबसाइट mytodayshealth.com पर विजित करे।
All Images Credit : Freepik
2 thoughts on “How To Use Prega News प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल कैसे करे, जाने पूरी जानकारी”