सब के बालो की परेशानियाँ अलग-अलग होती है। किसी के बाल सूखे होते है, तो किसी के बाल ऑयली होते है।
अगर आपके बाल ऑयली दिख रहे है, तो अमझ जाइये की आपका स्कैल्प ज्यादा आयल प्रोड्यूस कर रहा है।
जिसके कारण आपके बाल हमेशा चिपचिपे और तेल में डूबे हुए दिखाई देते है।
मानसून के सीजन में ऑयली बालो की समस्या ज्यादा हो जाती है। इस मौसम में बाल ज्यादा ऑयली दिखाई देते है।
आइये जानते है की अगर आपके भी बाल ऑयली है, तो कैसे उसका केयर करे।
मार्केट में ऑयली बालो के लिए अलग से शैंपू आते है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने बालो साफ कर सकते है।
अगर आपके ऑयली बालों में रुसी हो गयी है. तो उसमे निम्बू का रस लगाये सही हो जायेगा।
बाल ज्यादा चिपचिपे रहते है, तो चायपत्ती के पानी से बाल को धोए। ऐसा करने से बाल चिपकते नहीं है और मजबूत भी रहते है।
ऑयली बालो के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल करे। लाल टमाटर में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर बालो में लगाये फिर शैंपू कर ले।
गरम पानी का इस्तेमाल बिलकुल न करे। इससे बाल और भी ज्यादा ऑयली और चिपचिपे हो जाते है।
All Images Credit : Pixabay
More Stories