When Should You Check Pregnancy Test : जब कभी भी हम प्रेगनेंसी का प्लान करते है, तो हमें इसकी जाँच की बहुत जल्दि होती है। हमेशा यही सोचते रहते है, की कब इसका टेस्ट करे और उसका रिजल्ट देखे। आइये हम आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे की आपको प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए की आपका रिजल्ट सही आये।
महिलाओ को अपने गर्भवती होने का परिक्षण करने के लिए प्रेगनेंसी टेस्ट (Pregnancy Test) एक बहुत ही आसान तरीका है। इसके लिए आपको मार्केट से एक प्रेगनेंसी टेस्ट किट (Pregnancy Test Kit) खरीदना होगा और उसमे पेशाब को डालकर देखना होगा। यदि आपका प्रेगनेंसी टेस्ट (Pregnancy Test) पॉजिटिव आता है, तो इसका मतलब आप प्रेगनंट है। लेकिन अगर आपका टेस्ट नेगेटिव आता है, तो इसका मतलब आप प्रेगनंट नहीं है। प्रेगनेंसी में ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन (HCG) बनता है, जो प्रेगनेंसी का पता लगता है। यह हार्मोन तब रिलीज़ होता है, जब आप प्रेगनंट होती है।
गर्भावस्था परिक्षण गर्भ ठहरने के कितने दिन बाद करना चाहिए? (When Should You Check Pregnancy Test)
अक्शर महिलाओ को यह पता नहीं होता है, की उन्हें प्रेगनेंसी टेस्ट(Pregnancy Test) कब करना चाहिए। एक्सपर्ट की माने तो पीरियड मिस होने के 2 से 3 दिन के बाद ही प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए। इस दौरान प्रेगनेंसी टेस्ट (Pregnancy Test) करने पर रिजल्ट सही आने की संभावना ज्यादा होती है। यदि किसी कारण वश आपका रिजल्ट सही नहीं आ रहा है, आपको एक सप्ताह और इंतजार कर लेना चाहिए। कभी-कभी प्रेगनेंसी टेस्ट किट से चेक करने पर सही रिजल्ट नहीं आता है, तो डॉक्टर आपको बीटा एचसीजी टेस्ट करने की सलाह देते है। यह टेस्ट कराने से रिजल्ट एकदम सही आता है।
प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आपको सुबह की पहली यूरिन का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योकि इससे रिजल्ट काफी हद तक सही आता है। ऐसा करने से आप और कोई भी चेकअप कराने से बच सकती है।
गर्भावस्था का परिक्षण कैसे करे? (How to Check Pregnancy Test)
अगर आप अपने गर्भावस्था का परिक्षण करना चाहती है। औरआप जानना चाहती है, की आप प्रेगनंट है की नहीं। तो इसके लिए आपको सुबह की पहली यूरिन की आवश्यकता होती है। आपको सुबह की पहली पेशाब को एक किसी साफ बॉक्स में ले लेना है। और इसके बाद पेशाब को प्रेगनेंसी टेस्ट किट (Pregnancy Test Kit) उपस्थित ड्रॉपर की सहायता से पेशाब को प्रेगनेंसी किट में डालना होता है। कुछ समय इंतजार करने के बाद रिजल्ट पता चल जाता है, की आप प्रेगनंट है की नहीं है।
गर्भावस्था परिक्षण करने के लिए किस हार्मोन का पता लगाया जाता है?
गर्भावस्था टेस्ट करने के लिए शरीर में एचसीजी (HCG) की बढ़ी हुई मात्र का जांच किया जाता है। प्रेगनेंसी के दौरान शरीर में एचसीजी (HCG) की मात्रा काफी तेजी के साथ बढ़ता है। इसकी मात्रा प्रेगनेंसी के पहले हफ्ते के कुछ ही दिनों में दोगुनी हो जाती है। आपके जानकारी के लिए आपको बता दे की एचसीजी (HCG) का उत्पाद प्लेसेंटा करता है। प्लेसेंटा केवल गर्भवती महिलाओ में ही पाया जाता है, यह निषेचित अंडे के गर्भाशय की दिवार से जुड़ने के तुरंत बाद ही विकसित होता है।
जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे। ऐसी और भी जानकारी के लिए हमारी हेल्थ वेबसाइट mytodayshealth.com पर विजित करे।
All Images Credit : Freepik
प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल कैसे करे, जाने पूरी जानकारी
नॉर्मल डिलीवरी चाहती हैं तो इन बातों का ध्यान रखें, यहां जानें टिप्स
1 thought on “When Should You Check Pregnancy Test : महिलाओ को गर्भावस्था का परिक्षण कब करना चाहिए?”